Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्रभारी मंत्री ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा— गत बजट की 95 प्रतिशत योजनाओं का धरातल पर किया क्रियान्वयन-महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

20
Tour And Travels

जयपुर,

 जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, डॉ. मंजू बाघमार ने रविवार को चित्तोड़गढ़ कलक्ट्रेट के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वर्ष 2024-25 और 2025-26 की बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गई और आगामी कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री का विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए ताकि आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार का बजट “ग्रीन बजट“ के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें विशेष ध्यान महिलाओं, बालिकाओं और समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर दिया गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं।

उन्होंने कहा कि “यह पहली बार है जब बजट घोषणाओं के साथ ही उनके क्रियान्वयन पर तुरंत कार्य शुरू कर दिया गया है और सभी प्रभारी सचिव एवं प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर इन घोषणाओं की समीक्षा कर रहे हैं।“ प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, और यह सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बालिका और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए बजट प्रावधानों को विशेष रूप से महत्व दिया गया है और इन योजनाओं को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। सरकारी योजनाओं का उद्देश्य जनता के हित में कार्य करना है और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा।

प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरू ने भी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकसित राजस्थान की विचारधारा के साथ योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्विति तथा बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में जिले के लिए घोषित किए गए कार्यों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

बैठक में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने विधानसभा क्षेत्रों में बजट घोषणाओं की क्रियांविति में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभारीमंत्री को अवगत कराया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, श्री रामचंद्र खटीक, अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, श्री रतन लाल गाडरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।