Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

10 साल पहले बनाए गए आधार कार्ड अपडेट करवा लें नहीं तो उनके कार्ड होंगे सस्पेंड

16
Tour And Travels

जम्मू-कश्मीर

सूचना टेक्नोलॉजी (IT) के कमिश्नर सेक्रेट्री सौरभ भगत ने आधार कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में आई.टी. विभाग के फाइनांस डायरेक्टर इफ्तिखार हुसैन चौहान, आई.टी.डी. की अतिरिक्त सचिव मीनाक्षी वैद, आई.टी.डी. की अंडर सेक्रेट्री मलिका रैना, यू.आई.डी.ए.आई., जम्मू-कश्मीर के स्टेट प्रोजैक्टर मैनेजर शोएब खान और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की गई। मीटिंग में बताया गया कि पूरे जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सहयोग से आधार केंद्र आयोजित किए जाएंगे। नवजात बच्चों का वेरिफाइड बर्थ सर्टिफिकेट इस्तेमाल करके अस्पताल में ही उनका आधार कार्ड बन जाएगा।

UIDAI जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर सभी जिलों में एक कैंपेन चला रहा है जिसमें वह आधार कार्ड धारकों को उनके डेमोग्राफिक डिटेल, बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर और बाकी दस्तावेजों को अपडेट करने के बारे में जानकारी दे रहा है। इन कैंपेन का उद्देश्य आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल जैसे नाम, उम्र, जन्म तारीख, बायोमेट्रिक और अन्य रिकॉर्ड को अपडेट करवाना है।

इस दौरान लोगों से यह अपील की जा रही है कि जिनके आधार कार्ड 10 साल पहले बनाए गए थे वे उसे अपडेट करवा लें नहीं तो उनके कार्ड सस्पेंड कर दिए जाएंगे। आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए धारक ऑफलाइन या ऑनलाइन नजदीकी आधार केंद्रों पर अपनी आई.डी. प्रूफ और पता बताकर अपडेट करवा सकता है।

आधार जनरेशन और अपडेशन के इस कार्य को पूरा करने के लिए UIDAI ने विभिन्न विभागों जैसे स्कूल शिक्षा विभाग, आई.सी.डी.एस., पोषण अभियान, बैंकों और डाक विभाग के सहयोग से 1000 से अधिक आधार केंद्र बनाए जा रहे हैं।

कमिश्नर सेक्रेट्री ने सभी धारकों से अपना कार्ड अपडेट करवाने की अपील की। साथ ही पेरेंट्स को भी अपने बच्चे का 5 से 15 वर्ष की उम्र तक आधार कार्ड बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी आई.टी. विभागों और अन्य विभागों के अधिकारियों को UIDAI का साथ देकर जम्मू-कश्मीर में आधार अपडेट करवाने के काम में तेजी लाने की अपील की।