Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए नियम एवं शर्तें तय करने को कहा

17
Tour And Travels

नई दिल्ली
दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की स्कीम जल्द ही लॉन्च हो सकती है। भाजपा सरकार इसके लिए तैयारियों में जुट चुकी है। शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की और योजना को लागू करने के लिए नियम एवं शर्तें तय करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि 8 मार्च को महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को इसकी पहली किस्त मिल जाएगी। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इसी बात को दोहराया है।

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर महिला समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। योजना को लेकर अभी नियम और शर्तें तय होना बाकी है। इसके ही पता चलेगा कि इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं। फिलहाल यह स्पष्ट है कि जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी है, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यह योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए ही है। यदि आप दिल्ली की मतदाता हैं और परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है तो योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले कुछ जरूरी काम करके रख लें।

1. बैंक खाता होना जरूरी है
इस योजना के तहत रकम सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसलिए आपके नाम से एक बैंक खाता होना आवश्यक है। गरीब परिवारों की जिन महिलाओं के नाम कोई बैंक खाता नहीं है, वो किसी बैंक में खाता खुलवा सकती हैं।

2. बैंक खाता ऐक्टिव नहीं तो केवाईसी करा लें
यदि आपने बैंक खाते में लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं किया है तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपका अकाउंट ऐक्टिव है। ब्रान्च में जाकर केवाईसी भी करा सकती हैं।

3. बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हो
यह भी सुनिश्चित कर लें कि बैंक अकाउंट के साथ आपका अपना पर्सनल मोबाइल नंबर जुड़ा हो। कई बार पुराना मोबाइल नंबर जुड़ा रहता है, यदि आपके साथ भी ऐसा है तो बैंक जाकर अपना नंबर अपडेट करा सकती हैं।

4. आधार में भी मोबाइल नंबर अपडेट करा लें
यदि आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर अपडेट नहीं है तो ऐसा जरूर कर लें।

5. आय प्रमाण पत्र बनवाकर रख सकती हैं
यह जाहिर है कि यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इसके लिए आय की सीमा क्या होगी। मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों की भाजपा सरकारों ने यह सीमा 2.5 लाख रुपए सालाना रखी है। दिल्ली में अभी इसका ऐलान होना बाकी है। ऐसे में आपके परिवार की आमदनी कम है तो आय प्रमाण पत्र बनवाकर रख सकती हैं।