Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब में फिर एनकाउंटर, पुलिस द्वारा हथियारों की बरामदगी के लिए लाए गए एक गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़

18
Tour And Travels

भवानीगढ़ (कांसल)
स्थानीय शहर के निकटवर्ती गांव नदामपुर से थम्मण सिंह वाला गांव को जाने वाली नहर वाली सड़क के पास आज पुलिस द्वारा हथियारों की बरामदगी के लिए लाए गए एक गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में टांग में गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया। घटना स्थान पर अपनी पुलिस पार्टी समेत पहुंचे एस.पी. संगरूर पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि आज सी.आई. स्टाफ के इंचार्ज संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस एक गैंगस्टर मनिंदर सिंह मोहाली को एक हथियार की बरामदगी के लिए गांव नादमपुर से गांव थम्मण सिंह वाला को जाने वाली नहर वाली रोड पर लेकर आई।

जब पुलिस पार्टी उसे यहां लेकर आई तो उसने तुरंत खेतं में पहले से झाड़ियों में छिपा रखी एक विदेशी पिस्तौल, जोकि लोडेड था, के साथ पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। पूरी तरह मुस्तैद पुलिस मुलाजिमों ने अपना बचाव करने के अलावा जवाबी गोलीबारी की, जिससे गैंगस्टर की टांग पर गोली लग गई और उसे घायल कर दिया और पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर द्वारा पुलिस पार्टी पर की गई गोलीबारी में एक गोली पुलिसकर्मी की पगड़ी को पार करते हुए पुलिस वाहन पर जा लगी। घायल गैंगस्टर को उपचार के लिए संगरूर अस्पताल भेजा गया।

एस. पी. पलविंदर सिंह चीमा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के पास घातक हथियार है और वे टारगेट किलिंग करने की फिराक में घूम रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने बीते दिनों कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से पुलिस ने विदेशी पिस्तौल बरामद की थी। पूछताछ में पता चला कि ये सभी जेल में बैठे एक गैंगस्टर के संपर्क में हैं और वह जेल के अंदर से ही इन्हें टारगेट किलिंग करने के निर्देश देता है।

इसके बाद पुलिस जेल में बंद उक्त गैंगस्टर को पूछताछ के लिए लेकर आई तो उसने माना कि उसके पास एक विदेशी पिस्तौल भी है, जिसे उसने यहां नहर पटरी के पास एक खेतों में छिपा रखा है। जब पुलिस पार्टी इस गैंगस्टर से पिस्तौल बरामद करने के लिए यहां आई तो उसने यहां छिपाकर रखी पिस्तौल से पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि उक्त गैंगस्टर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।