Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

WhatsApp ने 84 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन

20
Tour And Travels

नई दिल्ली

WhatsApp ने 84 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह कदम WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने उठाया है, जो प्लेटफॉर्म के मिसयूज और फ्रॉड एक्टिविटी की बढ़ती चिंताओं के जवाब में लिया गया है। कंपनी के अनुसार, ये फैसला फ्रॉड को रोकने में यूजर्स की मदद करने वाला है। स्कैमर्स की तरफ से लगातार यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है और ये उनकी काफी मदद करने वाला है।

Meta की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Meta की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp ने भारत में 8.45 मिलियन (84 लाख से ज्यादा) अकाउंट्स पर बैन लगाया। यह कार्रवाई Information Technology Act की धारा 4(1)(d) और धारा 3A(7) के प्रावधानों का पालन करने के लिए की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बैन 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच लागू किया गया।

WhatsApp ने किन अकाउंट्स को किया बैन?
1.66 मिलियन अकाउंट्स को गंभीर उल्लंघनों के कारण तुरंत ब्लॉक कर दिया गया।
बाकी के अकाउंट्स की जांच के बाद उन्हें संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर बैन किया गया।
1.6 मिलियन से अधिक अकाउंट्स को WhatsApp की निगरानी के दौरान प्रोएक्टिव रूप से बैन कर दिया गया, जिनमें यूजर शिकायतों की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वे पहले भी प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग में लिप्त पाए गए थे।

सर्विस की कंडीशन का उल्लंघन
    बल्क मैसेज भेजना
    स्पैमिंग और फ्रॉड एक्टिविटीज
    गुमराह करने या हानिकारक जानकारी साझा करना
    गैरकानूनी गतिविधियां (Illegal Activities):
    लोकल कानूनों के उल्लंघन में पाए गए अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया।

यूजर शिकायतें
10,707 यूजर्स की शिकायतें मिलीं, जिनमें से 93% शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की गई।
उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, या अनुचित व्यवहार की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई।

यूजर्स की सुरक्षा के लिए WhatsApp की बड़ी पहल
WhatsApp के ये प्रोएक्टिव कदम यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल बनाने के लिए उठाए गए हैं। Meta के द्वारा लाखों अकाउंट्स को बैन करने का निर्णय यह दर्शाता है कि कंपनी WhatsApp को एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।