Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

18
Tour And Travels

देवास
मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है। अब ताजा घटना देवास जिले से सामने आई है। जहां दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक घटना देवास के ग्राम सिरोलिया की है, जहां दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। शनिवार को नागदा में रहने वाले इरशाद और भूरा किसी काम से ग्राम सीरोलिया जा रहे थे। इसी दौरान दीपक की बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
 
हादसे के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इसमें इरशाद और दीपक की मौत हो गई। वही भूरा का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक दीपक कन्नौज का रहने वाला था। हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से कहां जा रहा था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।