Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा: केंद्रीय कृषि मंत्री

17
Tour And Travels

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करोड़ों किसान हर साल 6 हजार रुपए का लाभ ले रहे हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है।

22 हजार करोड़ की राशि का होगा वितरण
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  सोमवार को किसान सम्मान निधि  की 19 वीं किस्त जारी कर 22000 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे। चौहान ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर में 24 फरवरी को देशव्यापी किसान सम्मान समारोह आयोजित होगा। प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे।

देशभर के 9.80 करोड़ किसानों को मिलेगी राशि
शिवराज चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त में 22,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। देशभर के लगभग 9.80 करोड़ किसानों को यह राशि मिलेगी। उल्लेखनीय है कि किसान सम्मान योजना की पिछली 18वीं किस्त में किसानों को 20,665 करोड़ रुपए दिए गए थे।