Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कुसुम ‘ए’ योजना में अभी तक 1790 मेगावाट की सौर विद्युत गृह स्थापना का लक्ष्य दिया: ऊर्जा मंत्री तोमर

20
Tour And Travels

भोपाल
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना कुसुम 'ए' किसानों की आय को दोगुना करने और किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अहम योजना है। योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मंशानुसार सभी पीपीए 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कर लें।

कुसुम 'ए' योजना में म.प्र. को चार चरणों में अभी तक 1790 मेगावाट की सौर विद्युत गृह स्थापना का लक्ष्य दिया गया है। म.प्र ऊर्जा विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया है। म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा लगभग 1001 मेगावाट के एलओए जारी कर दिये गये हैं। इसमें से म.प्र. पॉवर मेनेंजमेंट कंपनी द्वारा 240.02 मेगावाट के (पीपीए) पॉवर परचेज एग्रीमेंट कर दिये गये हैं। इस माह के अंत तक 500 मेगावाट के पीपीए कर दिये जायेंगे। राजस्थान प्रथम और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।