Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जबलपुर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, टू व्हीलर रैली पर लगा बैन

18
Tour And Travels

जबलपुर
आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए जबलपुर जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि महाशिवरात्रि, रमजान माह, होलिकोत्सव, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा, ईद-उल-फितर व हनुमान जयंती जैसे त्योहारों में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए बिना अनमुति के आयोजन नहीं होगे। यदि होते हैं तो वह पूरी तरह से अवैध माने जाएंगे और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं दो पहिया वाहन रैली पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा धर्म और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे, शब्द और अन्य तरह की संगीत पर भी रोक लगा दी गई है।

सड़क पर छोड़े पशु तो पशुपालक पर कार्रवाई
इस आदेश के लागू होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति लेकर ही किसी तरह के आयोजन किए जाएंगे। यदि अनुमति नहीं ली गई है तो उन्हें अवैध माना जाएगा और आयोजकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही इस आदेश में व्यक्तियों, संस्थाओं अथवा पशु मालिकों से कहा गया है कि वे अपने पशुओं को खुले तौर पर सडकों पर न छोड़ें और न ही सड़कों पर आने दें। इस प्रतिबंधात्मक आदेश में घरेलू नौकरों व व्यावसायिक नौकरों को रखने के पहले इसकी सूचना संबंधित थाने में देना होगी। इसके साथ ही अब होटल, लाज, धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों से पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेने व विहित प्रारूप में इनकी सूची प्रतिदिन संबंधित थाने को देने के निर्देश होटल, लाज, धर्मशाला संचालकों को देना अनिवार्य कर दिया गया है। दो माह तक मकान मालिक द्वारा अपने मकान में रहने वाले पेइंग गेस्ट की सूचना भी अब उसे थाने को देनी होगी। इसके बाद ही पेईंग गेस्ट को रखा जा सकेगा। यदि मकान में किरायेदार रखा जाता है तो इसकी सूचना भी संबंधित थाने को लिखित रूप से मकान मालिक द्वारा प्रदान किया जाना अनिवार्य होगा।

सोशल मीडिया के ग्रुपों पर रहेगी नजर
कलेक्टर ने नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन को रोकने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश को शुक्रवार से ही लागू कर दिया गया, जो दो माह तक लागू रहेगा। राजस्व सीमा में वॉट्सएप, एक्स, फेसबुक एवं इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक फोटो, वीडियो, चित्र अथवा मैसेज करने पर भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही साम्प्रदायिक मैसेज करने, उसे फारवर्ड करने, लाइक करने, कमेंट करने की गतिविधियों को भी रोक लगा दी गई है। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल मीडिया के ग्रुपों पर निगाह रखने कहा गया है।