Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

महाकुंभ में आस्था का सैलाब, 10वीं-12वीं की परीक्षा अगले महीने

14
Tour And Travels

प्रयागराज

महाकुंभ में स्नान का अंतिम दौर चल रहा है। इसके बाद भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। अत्यधिक भीड़ व यातायात प्रबन्धनों के कारण यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। प्रयागराज को छोड़कर शेष अन्य सभी जिलों में तय समय सारणी के अनुसार ही दोनों बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। केवल प्रयागराज में स्थगित की गई दोनों बोर्डों की 24 फरवरी की दोनों पाली की परीक्षाएं अगले महीने 9 मार्च को दोनों पालियों में कराई जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को पत्रकारों को ये जानकारी दी। देर शाम को माध्यमिक शिक्षा विभाग की संस्तुति पर शासन ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इससे पूर्व गुलाब देवी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कंट्रोल रूम 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी करेगा। राज्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।

इस वर्ष प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 576 राजकीय, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है। परीक्षा में अनुचित साधनों पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इससे परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों में केंद्रवार कोडिंग की गई है और उत्तर पुस्तिकाओं में विशेष सुरक्षात्मक उपाय जोड़े गए हैं।

कुल 54,37,233 परीक्षार्थी देंगे दोनो बोर्ड की परीक्षा
इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 27,32,216 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे। कुल 54,37,233 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों बोर्ड परीक्षा में परीक्षा संचालन के लिए 8,140 केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 439 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा 428 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू किया गया है। इस अधिनियम के तहत परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रश्न-पत्रों के अतिरिक्त रिजर्व सेट्स भी तैयार रखे गए हैं, जिन्हें पूर्ण सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखा गया है। परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं।

समस्याओं के समाधान के लिए जारी किए गए है दो टोल फ्री नम्बर
परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर-18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर-18001805310 और 18001805312 रहेगा। इसके अलावा, ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर-9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों से बिना भय और तनाव के आत्म विश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होने का आह्वान किया और शिक्षकों से परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की।

संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का भी होगा ऑनलाइन मानिटरिंग
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के साथ उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की भी इसी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए सभी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं।

पहली बार 16 अफसरों को बनाया गया पर्यवेक्षक
गुलाब देवी ने कहा कि अबकि पहली बार 16 वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। ये स्वतंत्र रूप से अपने तय मंडल के अन्तर्गत आने वाले इलाके में परीक्षाओं की निगरानी करेंगे।