Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मराठी सम्मेलन के दौरान PM मोदी ने शरद पवार को सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया, फिर पीने को दिया पानी

20
Tour And Travels

नई दिल्ली
दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी और शरद पवार (Sharad Pawar) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक बार फिर सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए. दरअसल जब पवार ने अपनी स्पीच खत्म की और पीएम मोदी के बगल वाली सीट पर पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने सीट पर बैठने में उनकी मदद की और एक गिलास पानी दिया. जिससे लोगों का ध्यान PM ने अपनी ओर खींच लिया. वहीं कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
 
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान NCP प्रमुख शरद पवार का आदर दिखाया, जिससे सभी लोग प्रभावित हुए. शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने न सिर्फ पवार को आराम से बैठने में मदद की, बल्कि उन्हें पानी का गिलास भी दिया. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

दिल्ली में भारतीय मराठी सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCP (SP) प्रमुख शरद पवार के लिए एक खास सम्मान दिखाया. कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने मराठी संस्कृति और RSS पर अपने विचार साझा किए. जब शरद पवार ने अपनी स्पीच खत्म की और नरेंद्र मोदी के बगल वाली सीट पर पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने सीट पर बैठने में उनकी मदद की और एक गिलास पानी दिया. यह देखकर दर्शकों ने तालियों से उनका अभिनंदन किया

इस दौरान दोनों के हावभाव, भाषण, एक-दूसरे के साथ दोस्ताना तरीके से पेश आना चर्चा का विषय बन गया. पीएम मोदी ने शरद पवार को सहज महसूस कराने की पूरी कोशिश की. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीपी प्रमुख को कुर्सी में बठाते तथा पानी देते नजर आ रहे है.