Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ब्राजील में टला बड़ा विमान हादसा, 200 यात्री से भरा विमान पक्षी से टकराया, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

18
Tour And Travels

ब्रेसिलिया

ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। गुरुवार को रियो डी जनेरियो से साओ पाउलो जा रहे LATAM एयरलाइन्स के A321 विमान को एक पक्षी से टकराने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। इस टक्कर से विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में प्लेन की नोज (सामने का हिस्सा) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। इससे साफ है कि विमान को काफी नुकसान हुआ है और ये बड़े हादसे की वजह बन सकता था।

स्थानीय मीडिया और TMZ के अनुसार, LATAM एयरलाइन्स का यह A321 विमान गुरुवार सुबह रियो डी जनेरियो के गेलियो एयरपोर्ट से साओ पाउलो के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया। टकराव के बाद विमान में हुए नुकसान की वजह से उसे वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। विमान में 200 यात्री सवार थे। राहत की बात ये रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्रियों को बाद में दूसरी उड़ानों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।

हादसे ने बढ़ा दी है चिंता
यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान किस प्रजाति के पक्षी से टकराया। दक्षिण अमेरिका में कई बड़ी प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं, जो इस तरह का नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं। कुछ महीने पहले ही ब्राजील में एक छोटे विमान को भी आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जब एक बड़ा गिद्ध कॉकपिट से टकरा गया था।

यह घटना विमानन सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। पक्षियों से टकराव, खासकर उड़ान भरने और लैंडिंग के दौरान विमानों के लिए एक बड़ा खतरा हैं। इस तरह की घटनाओं से ना केवल विमानों को नुकसान होता है, बल्कि यात्रियों की जान को भी खतरा पैदा होता है। एक्सपर्ट का मानना है कि विमानन कंपनियों और हवाई अड्डा अधिकारियों को पक्षियों से टकराव को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने की जरूरत है। हालिया समय में हवाई यात्रा से जुड़े ऐसे हादसे हुए हैं, जिससे चिंता बढ़ी है।