Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, कमाई 219 करोड़ के पार

17
Tour And Travels

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 219 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी प्रशंसा मिल रही है।फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत शानदार ओपनिंग से की थी।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म छावा ने भारतीय बाजार में 31 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म छावा ने दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठवें दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 22 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने सात दिनों में भारतीय बाजार में 219.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।