Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब के दुकानदारों के लिए सख्त चेतावनी, लग गई पाबंदियां, तंबाकूनोशी करने वाले 14 लोगों के चालान काटे

19
Tour And Travels

मानसा
डिप्टी कमिश्नर मानसा कम चेयरमैन कोटपा एक्ट कुलवंत सिंह की हिदायतों व वाइस चेयरमैन कम सिविल सर्जन डॉ. अरविंदरपाल सिंह के दिशा-निर्देशों पर दर्शन सिंह जिला नोडल अफसर की अगुवाई में सेहत विभाग की टीम ने तंबाकू कंट्रोल एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुकानों, खोखों व सार्वजनिक जगहों पर तंबाकूनोशी करने वाले 14 लोगों के चालान काटे व दुकानों से जुर्माना वसूला। इस दौरान लोगों को तंबाकू के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया गया। इस संबंध में जिला नोडल अफसर दर्शन सिंह ने बताया कि टीम द्वारा शहरी क्षेत्र के जनतक जगहों में जाकर खाने-पीने की वस्तुओं के साथ तंबाकू पदार्थों की बिक्री कर रही दुकानों, खोखों व जनतक जगहों की चैकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि मनाही के बावजूद दुकानदारों द्वारा खुली सिगरेटों की बिक्री करने, दुकानों पर 18 साल से कम उम्र के बालकों को तंबाकू न बेचने वाले साइन बोर्ड न लगे होने पर जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि तंबाकू पदार्थों की बिक्री कर रहे समूह दुकानदारों को तंबाकू कंट्रोल नियमों का पालन करना जरूरी है, ताकि कोटपा 2003 को लागू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक्ट की धारा 6 के अनुसार शिक्षण संस्थानों के 100 गज के घेरे में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी है और अगर कोई ऐसा करता है तो उस विरुद्ध एक्ट के अनुसार बनती कार्रवाई की जाती है।

जिला नोडल अफसर ने कहा कि आने वाले समय में भी खाने-पीने की वस्तुओं के साथ तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर रही दुकानों, खोखों, ढाबों, होटलों, रैस्टोरैंट आदि की तंबाकू एक्ट तहत चैकिंग जारी रहेगी और कहीं भी एक्ट का उल्लंघन होने पर जुर्माना किया जाएगा। चैकिंग टीम में अश्वनी कुमार सीनियर मल्टीपर्पज हैल्थ सुपरवाइजर, जगदीश सिंह, निर्मल सिंह रल्ला, गुरिंद्र शर्मा आदि शामिल थे।