Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुलिस ने 19 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज किया, आरोपित छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था

18
Tour And Travels

इंदौर
भंवरकुआं पुलिस ने 19 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर उसके दोस्त अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज किया है।आरोपित छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। वह सगाई तोड़ने की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक छात्रा विष्णुपुरी कालोनी स्थित गर्ल्स होस्टल में रहती है। मूलत:भीलगांव कसरावद निवासी अभिषेक से दो वर्ष से दोस्ती है। अभिषेक पहले भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहता था। गांव जाने के बाद उससे बातचीत बंद कर दी। आरोपित अब काॅल कर सगाई तुड़वाने की धमकी दे रहा है।

चोइथराम सब्जी मंडी के पास रहने वाले छोटू पंवार पर उसके साले रोहित निवासी वासनोद(उज्जैन) ने हमला कर डाला। रोहित ने लोहे के सरिए से पीट पीटकर छोटू को अधमरा कर डाला। पुलिस के मुताबिक छोटू का पत्नी अंजली से विवाद हुआ था। रोहित बीच में बोला और छोटू की पिटाई कर डाली। बीच में उसके पिता नारायण पंवार आए तो उनकी भी पिटाई कर दी।