Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

Nitish government’s big decision before BPSC mains exam, exam preparation will be done for free

15
Tour And Travels

बिहार

70 वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नि:शुल्क तैयारी करवाने के फैसला लिया है। श्रम संसाधन विभाग बीपीएससी अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्हें यह अवसर दे रहा है।

श्रम संसाधन विभाग ने सभी तैयारियां की पूरी
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी नियोजन भवन के छठे मंजिल पर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर में करवाई जाएगी। यहां BPSC परीक्षा पास कर चुके अधिकारी, जैसे नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उप निदेशक, अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देंगे और उनकी तैयारी में मदद करेंगे। वहीं इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और निर्देश भी जारी किए हैं।

योग्य अभ्यर्थी 23 फरवरी तक विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8825274020 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और बीपीएससी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं लिखित परीक्षा यानी मेंस की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग 25 अप्रैल से 70वीं मेंस परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए 21 फरवरी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन 17 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।