Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कैथल में 22 वर्षीय सन्नी नामरक युवक की सिर में ईटें मार मारकर की हत्या, परिजनो ने 2 लोगों पर लगाए आरोप

18
Tour And Travels

कैथल
कलायत की वाल्मीकि चौपाल में एक 22 वर्षीय सन्नी नामरक युवक की सिर में ईटें मार मारकर हत्या कर दी गई है। घटना देर रात की बतायी जा रही है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौक़े का मुआयना कर सबूत इकट्ठा कर रही है। सनी के भाई ने बताया कि सनी रात को क़रीब 8 बजे घर से निकला था लेकिन घर नहीं पहुँचा।

सुबह एक महिला जब अपने लड़के को देखने वाल्मीकि चौपाल आयी तो उसने सूचना दी कि सन्नी वाल्मीकि चौपाल में ज़ख़्मी हालत में पड़ा है।जब घर वालों ने देखा तो सन्नी के सिर में ईंटों से वार किया गया था जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी था । अस्पताल में पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौक़े पर पहुँची और सारे सबूत इकट्ठा किए। घटना स्थल के पास शराब की बोतल व डिस्पोज़ल गिलास बिखरे पड़े हैं।

कलायत थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि हमारे पास सूचना आयी थी कि सन्नी नाम के लड़के की मौत हो चुकी है। परिजनों ने दो लोगों के नाम एफ़आइआर में दर्ज करवाए हैं और पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौक़े से फॉरेंसिक टीम ने सारे सैंपल व शराब की बोतलें वग़ैरह सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी ने ये भी कहा कि रंजिशन सिर में इंटे मारकर इसकी हत्या की गई है।