Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए

20
Tour And Travels

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनकी गाड़ी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी, तभी एक लॉरी ने अचानक ओवरटेक किया, जिससे काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

गांगुली सुरक्षित, कारों को हुआ मामूली नुकसान
हालांकि, राहत की बात यह रही कि गांगुली और उनके काफिले में मौजूद किसी को भी चोट नहीं आई। हादसे में काफिले की दो गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ, और गांगुली को लगभग 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा।

फैंस को याद आया ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
इस घटना ने क्रिकेट फैंस को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की याद दिला दी। दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की कार दिल्ली से रुड़की जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद जलने लगी थी, लेकिन वह खुद शीशा तोड़कर बाहर निकल आए थे। इस दुर्घटना के कारण पंत डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे। पंत दिसम्बर 2022 की एक सुबह दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास पंत को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई। जिसके बाद उनकी मर्सीडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ने तुरंत आग पकड़ ली। हादसे में पंत को सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड में चली गई और करीब 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही। इसके बाद कार में आग लग गई। लेकिन आग फैलने से पहले ही पंत ने शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाल लिया। उसी समय, दूसरी दिशा से आ रही एक बस के चालक और सहायक ने उनकी मदद की, तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई, और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, सौरव गांगुली का एक्सीडेंट बड़ा नहीं था, और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर दादा की सलामती के लिए खुशी जाहिर की।