Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग फोरलेन होगा, 32 रेलवे स्टेशनों का भी होगा विकास, योजना को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिली

21
Tour And Travels

चंडीगढ़
दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग फोरलेन होगा। इस रेल मार्ग को फोरलेन करने की योजना को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। मंत्रालय ने इस रूट पर बढ़ते लोड को देखते हुए यह निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने मौजूदा दो ट्रैक वाली प्रणाली को चार लाइन वाले कॉरिडोर में अपग्रेड करने की योजना बनानी शुरू कर दी है।

यह परियोजना 4 साल में पूरी होगी। परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। जिसको लेकर पानीपत और सोनीपत में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारी बैठक कर चुके है। इस बैठक में दोनों जिलों के उपायुक्त भी मौजूद रहे।
 
फिलहाल दिल्ली से अंबाला रेलवे ट्रैक पर दो लाइन हैं, लेकिन इस रेल कॉरिडोर पर ट्रेनों का लोड लगातार बढ़ रहा है। इसलिए रेल मंत्रालय ने दिल्ली से अंबाला तक 193.6 किलोमीटर के कॉरिडोर का विस्तार करने का फैसला किया है। इस परियोजना में मार्ग के साथ 32 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य शामिल किया जाएगा, जिसकी कुल अनुमानित लागत 7,074 करोड़ रुपए है।

इस परियोजना के विस्तार के लिए 15 गांवों से 11 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना आवश्यक होगा। जिसमें समालखा डिवीजन के आठ गांव और पानीपत के सात गांव शामिल हैं। इसके लिए भूमि मालिकों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस परियोजना के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें 80 हेक्टेयर भूमि निजी है, जबकि 5 हेक्टेयर भूमि सरकारी है।