Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जदयू कार्यालय में एनडीए घटक दल के नेताओं की हुई बैठक

18
Tour And Travels

कुंदन कुमार/पटना

जदयू कार्यालय में आज एनडीए घटक दल के नेताओं की एक बैठक हुई. इस दौरान बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एनडीए के बैठक की समीक्षा की गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दौरान कहा कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है और नीतीश कुमार की इच्छा शक्ति को आप देखिए आपको यह देखकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि जो घोषणा वह जिले में जाकर कर रहे हैं. उसको तुरंत मूर्त रूप देने का भी काम किया जा रहा है.

‘बिहार का विकास कर रहे हैं’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से हमारी बात होती रहती है और वह कहते हैं कि देखिए खगड़िया में मेडिकल कॉलेज के लिए हमने कह दिया है. यहां पर सरकारी जमीन उपलब्ध कराया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा से लौटते हैं और जो घोषणा वह करते हैं. तुरंत कैबिनेट में उसे पास किया जाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर दैवीय शक्ति है और यही कारण है कि दैविक शक्ति होने के कारण वह लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं.

‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दैविक शक्ति है’
प्रगति यात्रा में जाकर घूम रहे हैं और सभी जगह जाकर विकास के कार्य को ही समीक्षा कर रहे हैं और विकास का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युगपुरुष तक बताया और कहा कि दैविक शक्ति के कारण ही वह लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं और जो कुछ कह रहे हैं. वह तुरंत कैबिनेट में पास करके उसके लिए राशि भी निर्गत कर दी जा रही है, तो इतना तेजी में विकास के काम अगर कोई कर रहा है, तो निश्चित तौर पर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दैविक शक्ति है.