Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विकसित 6 पोटर्ल्स का सीएम हेमंत ने किया अनावरण

18
Tour And Travels

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्रोपयोगी वेब पोर्टल का अनावरण तथा रांची विज्ञान केंद्र, रांची के नवप्रवर्तन केंद्र का शुभारंभ समारोह एवं झारखंड अनुसंधान तथा नवाचार नीति-2025 के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विकसित 6 पोर्टल का अनावरण एवं रांची विज्ञान केंद्र, रांची अवस्थित नवप्रवर्तन केंद्र (इनोवेशन हब) का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग राहुल कुमार पुरवार, मैनेजिंग डायरेक्टर-सह-सीईओ सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड संजय कुमार राकेश, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति गण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डिजिटल गवर्नेंस तथा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के डिजिटल कार्यान्वयन, वेतन निर्धारण और सत्यापन पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन पोर्टल, वित्त रहित कॉलेज अनुदान आवेदन पोर्टल जैसे कई पोर्टलों को विकसित किया गया है।

वेतन निर्धारण पोर्टल: विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन सत्यापन को सरल बनाने, त्रुटियों को कम करने एवं दक्षता में सुधार करने के लिए वेतन निर्धारण पोटर्ल विकसित किया गया है। लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल : ऑनलाइन मोड में शिक्षण और प्रशिक्षण सेवाओं का प्रबंधन करेगा एवं संस्थानों में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रशिक्षणों या शिक्षण और विकास कार्यक्रमों के प्रशासन, दस्तावेजीकरण आदि के प्रबंधन करने में मदद करेगा। निजी विश्वविद्यालय पोर्टल राज्य में नए निजी विश्वविद्यालयों के स्थापना एवं प्रबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना पोर्टल: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने, उच्च शिक्षण संस्थानों स्तर पर शोध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू के लिए यह पोर्टल विकसित किया गया है। इससे विद्यार्थियों को फेलोशिप के लिए आवेदन एवं इसका लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों / महाविद्यालयों तथा विभागान्तर्गत अन्य संस्थानों में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का चयन करते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षुओं के चयन प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ करने के लिए अप्रेंटिस प्रबंधन पोर्टल विकसित किया गया है।

वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल:- राज्य में वित्त रहित स्थायी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को अनुदान प्रदान करने की मौजूदा प्रक्रिया में न केवल समय लग रहा है, बल्कि निरीक्षण और सत्यापन के कई स्तर भी है। इस पोर्टल के विकसित होने से महाविद्यालयों को अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया सरल होगी और समय भी कम लगेगा। इनोवेशन हब : क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, रांची परिसर में स्थापित इनोवेशन हब रचनात्मक एवं नवाचारी विचारों का पोषण, इनोवेटिव सोच और व्यावहारिक समस्या का समाधान, इनोवेशन को प्रेरित करने आदि के लिए उचित वातावरण प्रदान करेगा।