Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई सीएसपी संचालक से 4.85 लाख की लूट

18
Tour And Travels

शिवहर

बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले के सीएसपी संचालक हमेशा अपराधियों के निशाने पर रहते है। हर माह सीएसपी संचालक से लूट की एक से दो खबरें सामने आती ही है। कई मामलों में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार भी हर चुकी है। फिर भी सीएसपी संचालक भय मुक्त होकर कारोबार नहीं कर पा रहे है। ताजा मामला शिवहर जिले का है। यहां के एक सीएसपी संचालक से 4.85 लाख रुपये लूट लिए गए है। पुलिस की ओर से अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है।

श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र का मामला

सीएसपी संचालक से लूट का यह मामला शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरबनबा मोड़ के समीप का है। सोमवार की शाम बेखौफ बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर सीएसपी संचालक लालगढ़ निवासी अर्जुन पासवान से 4.85 लाख रूपये लूट लिया गया था। मामले में लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। श्यामपुर भटहां थाने की पुलिस ने का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। साथ ही लोगों से लुटेरों की पहचान बताने की अपील की है।

तीन लुटेरे थे, चेहरा दिख रहा साफ

तस्वीर में लुटेरों का चेहरा साफ नजर आ रहा है। तीनों में से किसी ने भी न हेलमेट पहन रखी थी और न ही चेहरा ही ढका था। सीसीटीवी फुटेज के, अनुसार सरे-शाम लुटेरे आए और लूट की वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बने। इधर, पुलिस की टीमें बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही है। शक के आधार पर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

शीघ्र पकड़े जाएंगे बदमाश-पुलिस

थानाध्यक्ष सुनील कुमार मे बताया कि लुटेरों का पता लगाने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस बीच, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि शीघ्र ही बदमाश पकड़े जाएंगे और पूरे मामले के उद्भेदन कर लिया जाएगा। बताते चलें कि, लालगढ़ निवासी अर्जुन पासवान लालगढ़ चौक पर बैंक आफ बड़ौदा का सीएसीपी चलाता है। सोमवार की शाम कहतरवा स्थित बैंक आफ बड़ौदा से 4 लाख 85 हजार रूपये की निकासी कर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान कटसरी और लालगढ़ के बीच स्थित तरबनबा मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर अर्जुन पासवान की बाइक रोक दी। रूपये लूटने का प्रयास किया था। विरोध जताने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक की पिटाई कर दी थी।

तीन लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी

लुट के बाद बदमाश फरार हो गए थे। सूचना के बाद वरीय एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुशील कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस के अलावा कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। सीएसपी संचालक ने तीन लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि बैग में बचत खाता, करंट खाता, दो चेकबुक, अर्जुन डिजिटल सर्विस का मुहर, पहचान पत्र, आधार, पैन और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण कागजात थे।