Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

डीसी को सस्पेंड करने के बाद एक और अधिकारी पर कार्रवाई, आरोप महिला सब-इंस्पेक्टर पर लगा

17
Tour And Travels

पंजाब
भ्रष्टाचार को लेकर पंजाब सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। कुछ दिन पहले मुक्तसर के डीसी को सस्पेंड करने की घटना के बाद एक और अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। इस बार आरोप महिला सब-इंस्पेक्टर पर लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए SSP तुषार गुप्ता ने सिटी मलोट थाने की प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर को भी पुलिस लाइन में हाजिर होने के आदेश जारी किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सिटी थाना पुलिस ने मलोट में चोरी की 2 कारें बरामद की थीं। इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर में कमजोर धाराएं लगाई गईं। थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें भी मिली थीं, जिसके बाद एसएसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद थाना प्रभारी हरप्रीत कौर को सस्पेंड कर दिया था।