Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट को बंद

21
Tour And Travels

ग्वालियर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए 28 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट को बंद किया गया है।

वहीं उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इनमें ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा कैंट, झांसी-इटावा, ग्वालियर-इटावा, ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी, ग्वालियर-कैलारस मेमू ट्रेन के अलावा ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

हर दिन बिक रहे थे 2 हजार प्लेटफॉर्म टिकट बता दें कि इन दिनों स्टेशन पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही मंडल के स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने आने वालों की भीड़ भी बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार हर दिन औसतन 2 हजार प्लेटफॉर्म टिकट भी बिक रहे थे। 10 रुपए में मिलने वाले टिकट से रेलवे को बहुत अधिक मुनाफा तो नहीं हो रहा था लेकिन, भीड़ बढ़ने से रेलवे के सामने यात्री सुरक्षा का संकट जरूर खड़ा हो गया था।

ड्रॉप एंड गो लेन की बंद झांसी स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने आने वाली कारों के लिए रेलवे ने स्टेशन परिसर में ही ड्रॉप एंड गो यानी छोड़ो और जाओ लेन बनाई है लेकिन, जिस तरह स्टेशन के अंदर और बाहर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में यहां आने वाले वाहनों से श्रद्धालुओं को खतरा होने की भी आशंका है। इसी को देखते हुए रेलवे ने ड्रॉप एंड गो लेन में कारों के आने पर रोक लगा दी है।
भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ये गाड़ियों भी रद्द
● ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी

● ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी

● अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी
● बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी

● क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी

● क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी

● दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी
● बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी

● एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी

● एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी

● लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी
● गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी

● लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी

● छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी

● आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी
● रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी