Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कोंडागांव पंचायत चुनाव चुनाव में भाजपा की एक तरफा जीत

22
Tour And Travels

 कोंडागांव

कोंडागांव में भाजपा ने एक और बड़ी जीत दर्ज की है। जिला पंचायत सदस्य चुनाव के पहले चरण में पार्टी ने सभी चार सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को पहले ही नगर पालिका चुनाव में शानदार सफलता मिली थी, जहां 22 में से 20 वार्डों में पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम अपने वार्ड के पार्षद को भी जीत दिला नहीं पाए।

बड़े अंतर से जीते भाजपा समर्थित प्रत्याशी

जिला पंचायत की कुल 12 सीटों में से पहले चरण में हुए चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। क्षेत्र क्रमांक 9 से नंदलाल राठौर 1,690 मतों से, क्षेत्र क्रमांक 10 से रीटा शोरी 1,870 मतों से, क्षेत्र क्रमांक 11 से रामदाई 2,227 मतों से और क्षेत्र क्रमांक 12 से यशोदा 1,431 मतों से विजयी हुई हैं।

लता उसेंडी ने इस जीत को जनता की जीत बताया

भाजपा विधायक लता उसेंडी ने इस जीत को जनता की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के कुशासन पर विष्णुदेव के सुशासन की जीत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विधायक ने बाकी बची 8 सीटों पर भी जीत का दावा किया है।

जिला पंचायत की अध्यक्ष पद पर इस बार एक आदिवासी महिला को जिम्मेदारी दी जाएगी, जो गांव की सरकार की मुखिया होंगी।