Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

स्वच्छ सुखे नाले में स्वस्थ योग अभ्यास : पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर योगसत्र का आयोजन

27
Tour And Travels

स्वच्छ सुखे नाले में स्वस्थ योग अभ्यास :  पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर योगसत्र का आयोजन

 महापौर के साथ प्रदेश के अन्य महापौर ने किया योग

इंदौर

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के सार्थक प्रयासों द्वारा शहर के नालों को इतना स्वच्छ बना दिया गया है कि अब उनमें विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा सकते हैं।इसी क्रम में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं प्रदेश के अन्य महापौरों के साथ पंचकुइयाँ स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर सूखे नाले में योगमित्र अभियान के अंतर्गत योग सत्र प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी संत श्री रामगोपाल महाराज जी एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल स्थानीय पार्षद संध्या यादव पार्षद भारत रघुवंशी महापौर प्रतिनिधि शैलू देव सहित बड़ी संख्या में योग मित्र सम्मिलित हुए