Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राज्यमंत्री पटेल ने सागर में पशु प्रजनन प्रक्षेत्र, रतोना का निरीक्षण किया

31
Tour And Travels

भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अन्तर्गत संचालित गोकुल ग्राम, पशु प्रजनन प्रक्षेत्र, रतोना, सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सॉर्टेड सीमन का प्रयोग कर पशुओं की नस्ल सुधार एवं बछिया प्रजनन पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिए कि प्रक्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसके लिए प्रक्षेत्र की संपूर्ण भूमि का समुचित उपयोग हो, इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाए। साथ ही उच्च नस्ल के पशुओं को क्रय करने संबंधी कार्ययोजना भी प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रक्षेत्र के आय-व्यय की समीक्षा भी की।

प्रबंधक डॉ. आर.के. गौतम ने बताया कि प्रक्षेत्र 500 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसमें से 200 एकड़ कृषि योग्य और 200 एकड़ बीड़ एरिया हैं। शेष में अधोसंचरना एवं पशु चारागाह स्थित है। तरल नाइट्रोजन संयंत्र प्रबंधक डॉ. डी.डी. चढ़ार को गोबर गैस संयंत्र से गैस उत्पादन के संबंध में निर्देशित किया गया। राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा प्रक्षेत्र पर कार्यरत श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान के निर्देश दिये।