Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हार्डवेयर शाॅप में दर्जनों की संख्या में युवकों ने लाठी डंडे से लैस होकर बोला धावा, पूरा परिवार घायल

33
Tour And Travels

धनबाद

धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह डीवीसी सब स्टेशन के समीप शशिकांत पांडे के दुकान में अचानक दर्जनों की संख्या में युवकों ने लाठी डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया। युवकों ने दुकान में गाली- गलौज करते हुए तोड़फोड़ की।

दुकान मालिक और उसके परिवार के विरोध करने पर युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दर्जनों युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट करने से मौके पर अफरा- तफरी मची रही। आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि क्यों युवकों का समूह तोड़फोड़ मारपीट कर रहा है। घटना में दुकान मालिक शशिकांत पांडेय का पूरा परिवार घायल हो गया है। तोड़फोड़-मारपीट के बाद हमला करने वाले सभी युवक मौके से धमकी देते चले गए। पीड़ित ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

दुकान मालिक के पुत्र ने बताया कि मेरा पानी का प्लांट है एवं हार्डवेयर का दुकान है जो मेरे पापा चलाते है। हम लोग बाहर रहते हैं, पढ़ाई करते हैं, कुंभ जाने के लिए हम लोग दोनों भाई यहां आए हुए थे। इसी दौरान अचानक अखिलेश सिंह, उसके चाचा उनके साथ लगभग 20 से 25 लोग पहुंच गए। लाठी डंडे से उन लोगों ने हम पर हमला कर दिया। इस हमले में मेरी बहन मेरी मां भाई और पिताजी एवं मुझे भी गंभीर चोट आई है।