Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बेटे कुणाल की हल्दी रस्म में पत्नी का हाथ पकड़कर यूं नाचे शिवराज सिंह चौहान, खिलखिलाकर हंसने लगीं साधना सिंह

26
Tour And Travels

भोपाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। वायरल वीडियो में शिवराज सिंह का खुशनुमा अंदाज आपके गालों को गुदगुदा देगा। छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी की रस्मों में शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह(Sadhna Singh Chouhan) बेहद खुश नजर आ रहे है। बॉलीवुड के प्यार भरे गाने पर दोनों के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। साथी ही केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी के लिए गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल थे, ‘जनम-जनम का साथ है हमारा-तुम्हारा ।’ यहां देखिए पूर्व सीएम के वायरल डांस और तस्वीरों की झलकियां।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की जल्द शादी होने वाली है। छोटे बेटे कुणाल वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को सात फेरे लेंगे। वहीं, बड़े बेटे कार्तिकेय 6 मार्च को शादी करेंगे। बुधवार को कुणाल के मंडप लगाने की रस्म के साथ हल्दी रस्म भी निभाई गई।

हल्दी में जमकर किया डांस
शिवराज सिंह चौहान ने हल्दी की रस्म में साधना सिंह के साथ डांस की किया। डांस के फोटो भी शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किए हैं। इसके साथ ही शादी में निभाई जाने वाली कई रस्मों को भी निभाया है।

क्या लिखा शिवराज सिंह चौहान ने
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- "आज बेटे कुणाल के विवाह अवसर पर सनातन परंपरा अनुसार विधिपूर्वक मंडप की स्थापना की गई। मैंने, धर्मपत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ षोडशोपचार विधि से वेद मंत्रों के साथ पूजन किया। श्री गणेश, अंबिका और वरुण पूजन के साथ मंडपांग देवता की पूजा-अर्चना की। साथ ही, मंडप रक्षा हेतु त्रिसूत्रीकरण कुणाल के फूफा जी द्वारा संपन्न कराया गया।"

कौन हैं शिवराज सिंह की बहू
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे को भोपाल में होगी। कुणाल की जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से सगाई हुई थी। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं। कहा जा रहा है कि यह दोनों की लव मैरिज है। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। उनकी शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी।