Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दिल्ली विधानसभा चुनावों में लेफ्ट पार्टियां जिन छह सीटों पर चुनाव लड़ रही थीं, वहां उन्हें NOTA से भी कम वोट मिले

15
Tour And Travels

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनावों में लेफ्ट पार्टियां (वाम दल) जिन छह सीटों पर चुनाव लड़ रही थीं, वहां उन्हें NOTA (नन ऑफ द एबव) से भी कम वोट मिले. यह चुनाव उनके लिए पूरी तरह निराशाजनक साबित हुआ. सीपीआई (एम), सीपीआई और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने कुल मिलाकर 2,158 वोट हासिल किए, जबकि NOTA को 5,627 वोट मिले. यानी इन सीटों पर लोगों ने वाम दलों को वोट देने से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं चुनने (NOTA) का विकल्प चुना.
 
कैसा रहा प्रत्याशियों का प्रदर्शन?

करावल नगर
CPI(M) उम्मीदवार अशोक अग्रवाल को 457 वोट मिले.
NOTA को 709 वोट मिले.
बीजेपी के कपिल मिश्रा ने 1,07,367 वोट पाकर जीत दर्ज की.

बदरपुर
CPI(M) के जगदीश चंद को 367 वोट मिले.
NOTA को 915 वोट मिले.
AAP के राम सिंह नेताजी ने 1,12,991 वोट से जीत दर्ज की.
 
विकासपुरी
CPI के शेजो वर्गीस को 580 वोट मिले.
NOTA को 1,127 वोट मिले.
बीजेपी के पंकज कुमार सिंह ने 1,03,955 वोट से जीत दर्ज की.

पालम
CPI के दिलीप कुमार को 326 वोट मिले.
NOTA को 1,119 वोट मिले.
बीजेपी के कुलदीप सोलंकी ने 82,046 वोट से जीत दर्ज की.

नरेला
CPI(ML) के अनिल कुमार सिंह को 328 वोट मिले.
NOTA को 981 वोट मिले.
बीजेपी के राज करण खत्री ने 87,215 वोट से जीत दर्ज की.

कोंडली
CPI(ML) के अमरजीत प्रसाद को सिर्फ 100 वोट मिले.
NOTA को 776 वोट मिले.
AAP के कुलदीप कुमार ने 61,792 वोट से जीत दर्ज की.

लेफ्ट पार्टियों के लिए बड़ा झटका
इस चुनाव में लेफ्ट पार्टियों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. जिन उम्मीदवारों को लोगों की समस्याओं पर लड़ने के लिए खड़ा किया गया था, उन्हें जनता ने पूरी तरह नकार दिया. इससे यह साफ है कि दिल्ली में लेफ्ट पार्टियों का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है.