![Tour And Travels](https://www.saahassamachar.in/wp-content/uploads/2024/08/image-3.jpg)
मुंबई
'भाभी जी घर पर हैं' टीवी की दुनिया का पॉप्युलर शो है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाद एक यही एक कॉमिक फैमिली शो है, जो लंबे समय से चला रहा है और दर्शकों का इसे भरपूर प्यार भी मिल रहा है। मगर अब ये शो एक फिल्म के रूप में भी आने वाला है। जिसकी पुष्टि खुद आसिफ शेख ने की है, जो इस शो में विभूती नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं।
एक्टर आसिफ शेख ने 'इंस्टैंट बॉलीवुड' से बातचीत में बताया, 'हम लोग अब फिल्म के साथ आ रहे हैं। भाभी जी घर पर हैं फिल्म आ रही है हमारी। हम इसकी 8 फरवरी से शूटिंग शुरू कर रहे हैं। लोगों ने इन 10 सालों में इतना प्यार दिया हमें और दूसरी बात ये है कि हमने भी बड़ी कोशिश रखी कि हम उनको कुछ नया देते रहें।'
'भाभी जी घर पर हैं' फिल्म की कहानी क्या होगी?
वहीं, अनीता भाभीजी के रोल में नजर आ रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, 'ये 70mm में दिखाई जाएगी तो ये वाकई बहुत बड़ा धमाका है। और अभी तक आप जितना देखते आए हैं, उस हिसाब से ये फिल्म विजुअली और स्क्रिप्ट के हिसाब से भी बहुत अलग रहेगा। हालांकि कॉन्सेप्ट वही रहेगा कि एक-दूसरे की बीवियों को लाइन मारेंगे। लेकिन ये बहुत ग्रैंड होगा।'
रोहिताश गौर ने फिल्म आने पर जताई खुशी
वहीं, रोहिताश गौर ने भी कहा, 'मेरे लिए भी बड़ी बात है। क्योंकि जिस सीरियल को हम कम आंक रहे थे। आज वो 10वें साल में चल रहा है और 2500 एपिसोड हमारे पूरे हो चुके हैं। और उस पर फिल्म बन रही है तो इससे बड़ी बात तो कोई हो ही नहीं सकती।' अब इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने खुशी जताई है। हालांकि कुछ ने शिल्पा शिंदे को लाने की मांग की है।
लोगों ने फिल्म में शिल्पा शिंदे और सौम्या टंडन की मांग की
एक ने लिखा, 'बिना शिल्पा शिंदे के नहीं, प्लीज।' एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा शो है, मूवी में खर्चा मत करो।' एक ने लिखा, 'आधी जनता फिल्म देखने तो सौम्या के कारण आएगी। वह बेस्ट हैं इस रोल के लिए। उनके एक्सप्रेशन्स, उनकी आवाज और लुक्स कमाल के हैं।' एक ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि इसकी फिल्म अच्छी होगी। ये टीवी पर ही सही है।' एक ने लिखा, 'पुरानी अनीता जी को कास्ट करो तो ये सुपर डुपर हिट होगा।' वहीं कुछ ने हप्पू सिंह की भी मांग की। कहा कोई नहीं चाहिए सिर्फ हप्पू सिंह होने चाहिए। एक ने लिखा, 'गोरी मैम पुरानी ही चाहिए।' एक ने लिखा, 'बिना शिल्पा शिंदे के फिल्म बकवास है। सीरियल भी जबरन खींच रहे।'