Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

16 माह के बालक के गले में अंगूर फंसने से उसकी मौत, पुलिस ने मर्ग किया कायम

27
Tour And Travels

उज्जैन
16 माह के बालक के गले में अंगूर फंसने से उसकी मौत हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बालक अपनी मां के साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से उज्जैन आया था। यहां उसकी मां देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही थी।

माधवनगर पुलिस ने बताया कि हफीजा पत्नी सिनहाज हुसैन निवासी राम नगर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल उज्जैन आई हुई है। हफीजा देवास रोड स्थित अभिनंदन परिसर में लगे मेले में बैग की दुकान संचालित कर रही है। हफीजा के साथ उसका 16 माह का पुत्र बाबू उर्फ अहद पुत्र सिनहाज हुसैन भी आया हुआ था। बालक अपनी मां के साथ अभिनंदन परिसर में ही रह रहा था। जहां उसकी मां ने अंगूर खाने के लिए रखे थे। बाबू ने अंगूर खाया था। अंगूर गले में फंसने से वह छटपटाने के बाद बेहोश हो गया। आसपास के दुकानदारों की मदद से हफीजा अपने बेटे को लेकर चरक अस्पताल पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बालक की श्वास नली में अंगूर फंस गया था। इससे उसकी मौत हुई है। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

 

04:04