![Tour And Travels](https://www.saahassamachar.in/wp-content/uploads/2024/08/image-3.jpg)
बिहार
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC सदस्य कामेश्वर चौपाल का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर की रखी थी पहली ईंट
गौरतलब हो कि कामेश्वर चौपाल ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कामेश्वर चौपाल को पहले कार सेवक का दर्जा भी दिया था। ज्ञात हो कि कामेश्वर चौपाल बिहार के सुपौल के रहने वाले थे। वह दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे। बता दें कि कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 को हुआ था। उन्होंने 1985 में मिथिला विश्विद्यालय दरभंगा से एमए की डिग्री हासिल की थी। वर्ष 2020 में उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मैंबर बनाया गया था।