Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

चढूनी की प्रशासन को दी चेतावनी, ‘किसानों की मांगें नहीं मानी तो निर्माण कार्य करेंगें बंद’

18
Tour And Travels

कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चडूनी की अगुवाई में लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर अम्बाला से पिहोवा निर्माणाधीन हाइवे के खिलाफ खोला मोर्चा दिया है। यूनियन ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह को आज इस संबंध में ज्ञापन सौपा गया है।

दरअसल अम्बाला से पिहोवा के बीच 6 लेन वाला हाइवे बन रहा है। इस हाइवे के आसपास 11 गांवो के किसान खफा हैं। उनका कहना है कि उनकी कीमती जमीन हाइवे में अधिग्रहण हो गई थी लेकिन नये क़ानून के मुताबिक मुआवजा की पूरी राशि नहीं मिली है।

इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चडूनी की अध्यक्षता में किसानों नें प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र जिला उपायुक्त नेहा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। चढ मांग की गई है कि  जल्द से जल्द किसानों को नये क़ानून के मुताबिक मुवावजे की पूरी राशि दी जाये

मांगें नहीं मानी तो हाइवे करेंगें बंद- चढूनी
गुरनाम सिंह चढूनी ने प्रशासन को चेताया की अगर किसानों की मांगें समय रहते पूरी नहीं हुई तो मजबूरीवश हाइवे के निर्माण कार्य को रुकवाने में भी गुरेज नहीं करेंगें। चढूनी ने कहा, अंबाला से पिहोवा में बन रहे इस हाइवे में करीब 11 गांव के किसान प्रभावित हैं, जिनका करोड़ो रुपये बकाया हैं, सरकार को जल्द ही समस्या का समाधान निकालना चाहिए।