Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कानूनी पचड़े में फंस गए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट

11
Tour And Travels

मुंबई

कोरोना काल में लोगों का मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हाल ही में कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. पंजाब की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में एक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. ये वारंट लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया है.

बता दें कि पूरा मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति के खिलाफ दायर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें नकली रिजिका कॉइन में निवेश करने के लिए लालच दिया गया था. जिस पर गवाही देने के लिए सोनू सूद को अदालत में बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए, जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.

लुधियाना कोर्ट ने अपने आदेश में मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. इस आदेश में कहा गया है, ‘सोनू सूद, (पुत्र, पत्नी, पुत्री) निवासी, घर संख्या 605/606 कैसाब्लैंक अपार्टमेंट को विधिवत समन या वारंट तामील किया गया है, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए (समन या वारंट की तामील से बचने के उद्देश्य से फरार हो गया और बाहर निकल गया). आपको आदेश दिया जाता है कि आप सोनू सूद  को गिरफ्तार करें और कोर्ट के समक्ष पेश करें.’

इस आदेश में आगे लिखा गया है, ‘आपको यह वारंट 10-02-2025 को या उससे पहले वापस करने का निर्देश दिया जाता है, जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि यह किस दिन और किस तरीके से निष्पादित (एग्जीक्यूट) किया गया है, या इसका कारण क्या है कि इसे निष्पादित क्यों नहीं किया गया है.’ मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को निर्धारित की गई है.