Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एनडीए के बिहार से आने वाले 30 सांसदों ने संसद भवन में मोदी से मुलाकात की, मोदी के दाएं JDU, बाएं चिराग

17
Tour And Travels

पटना
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बिहार से आने वाले 30 सांसदों ने संसद भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में पीएम मोदी के साथ भेंट के ग्रुप वीडियो में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बाएं और दाएं नजर आए लेकिन हम के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी नहीं दिखे। बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीट मांग रहे जीतनराम मांझी अपने बयानों से कभी गठबंधन को आंख दिखाने लगते हैं, फिर कभी कहने लगते हैं कि घर का मामला है, घर में सुलझ जाएगा।

मुलाकात की जो वीडियो जारी हुई है उसमें जेडीयू नेता ललन सिंह पीएम मोदी को एक किताब की कॉपी देते नजर आते हैं। ललन सिंह के बाद बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर प्रधानमंत्री को पाग और मखाना की माला पहनाते नजर आते हैं। पीएम को मधुबनी पेंटिंग की एक कलाकृति भी भेंट की गई। इसके बाद ग्रुप वीडियो में 30 सांसद एक साथ नजर आते हैं।

पीएम के साथ मुलाकात में भाजपा के नेताओं में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी जबकि लोजपा से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, वीणा सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।