डीटीपी की टीम आज पालम विहार के सी2 ब्लॉक में बनी मार्केट में जेसीबी लेकर पहुंची, मार्केट में की तोड़फोड़
गुड़गांव
जिला नगर योजनाकार विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है। डीटीपी की टीम ने आज पालम विहार के सी2 ब्लॉक में बनी मार्केट का रुख कर लिया और जेसीबी लेकर यहां पहुंच गए। डीटीपी ने सी2 ब्लॉक में बने कॉस्मिक प्लाजा में कार्रवाई की।
डीटीपी मनीष यादव की मानें तो यहां अवैध रूप से बने रैंप को तोड़ने के साथ ही एक जिम व दो ऑफिस भी सील किए गए । यहां एक नामी कंपनी के आउटलेट द्वारा नियमों का उल्लंघन कर रैंप बनाया हुआ था जिसे डीटीपी की टीम ने जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। इसके अलावा एक जिम व दो ऑफिस नियमों को ताक पर रखकर चल रहे थे जिसे टीम ने सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एटीपी आशीष ग्रोवर को नियुक्त किया गया। इस दौरान पालम विहार थाना पुलिस के साथ डीटीपी अमित मंधोलिया, जेई नवीन सहित परमिल, सोनू सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।