Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मंत्री श्रुति चौधरी हथिनी कुंड बैराज पहुंची, इस दौरान केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, यमुना पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए थी

12
Tour And Travels

यमुनानगर
हरियाणा की सिंचाई एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पहुंची। उन्होंने यहां सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यमुना पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किया। मोदी सरकार ने केंद्र की तरफ से 8000 करोड़ सीवरेज के लिए दिए, जिसे नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरी तरह साफ पानी करके भेजता है। श्रुति चौधरी ने कहा कि वह सिर्फ झूठ बोलते हैं और बार-बार झूठ नहीं चलता। यहां भाजपा की सरकार ही बनेगी।

तीनों स्तरों पर बीजेपी की सरकार होगी: सिंचाई मंत्री
सिंचाई मंत्री ने हरियाणा के नगर निगम एवं नगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि तीनों स्तरों पर बीजेपी की सरकार होगी। सिंचाई मंत्री ने अनिल विज के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुख्यमंत्री सब की सुनते हैं। वह दिन-रात हरियाणा के लिए कार्य करने में जुटे हुए हैं।

सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रुति चौधरी ने बताया कि हरियाणा में हर इलाके में पानी पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। तालाबों को नहर से जोड़ने के भी प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं, ताकि भूमिगत जलस्तर ऊंचा उठ सके। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि हथिनीकुंड बैराज हरियाणा की जीवन रेखा है जिसका निर्माण बंसीलाल सरकार ने किया था और उन्हें इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ने का मौका मिला है। सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हरियाणा में सिंचाई परियोजनाओं पर तेजी से काम करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सिंचाई विभाग हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।