Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शहीद स्मारक का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए ये निर्देश

12
Tour And Travels

अंबाला
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज शहीद स्मारक का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलाकारों की जमकर तारीफ भी की‌। इसी साथ उन्होंने लिफ्ट का काम न‌ होने पर लिफ्ट ऑपरेटर के ऊपर जमकर बरसे

 मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले कि शहीद स्मारक का अद्भुत काम हो रहा है। एशिया का सबसे बड़ा समारक अंबाला छावनी में बन रहा है। कलाकारों ने अपनी कला दिखाकर कमाल कर दिया। कलाकारों को नमन है, जिन्होंने बेहतरीन एग्जिबिट शहीद स्मारक के अंदर बनाए हैं। यह आजादी की पहली लड़ाई के शहीदों को समर्पित है। आजादी की पहली लड़ाई अंबाला छावनी से शुरू हुई थी।

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक के अंदर जाकर तो आज हम भी भूल गए कि आज 2025 है। अंग्रेज हकुमत की क्रूरता को बताने के लिए कि तोपों के आगे बांध बांधकर हिंदुस्तानियों को मारा गया था। इसमें रोजाना लाइट सन प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सभी अधिकारियों को आदेश‌ दिए कि 10 मई 2025 को इसकी शुरुआत हो जानी चाहिए। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री‌ से प्रार्थना करेंगे कि वह समय निकालकर इसका उद्घाटन करने पहुंचेगे।