Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि जिले के सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ मिले, जारी हुए दिशा-निर्देश

16
Tour And Travels

पंजाब
जिले के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के 70 हजार 27 लाभार्थियों को 10 करोड़ 50 लाख 40 हजार 500 रुपए की पेंशन प्रदान की गई है। इनमें से 45198 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 6 करोड़ 77 लाख 97 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। उक्त जानकारी डी. सी. डॉ. सोना थिंद ने जिला प्रशासनिक परिसर में बुजुर्गों और विकलांगों के कल्याण के लिए गठित समितियों की बैठक की अध्यक्षता में दी। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग, हमारा मान कार्यक्रम के तहत जिले में वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है।

डी.सी. ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के सरकार के निर्णय के तहत जिले के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि जिले के सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची बुजुर्गों को उपलब्ध कराने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

डी.सी.  ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अब तक 9466 UDID कार्ड बना लिए गयए हैं। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में सामान्य बच्चों के साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की संयुक्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इन बच्चों के लिए स्कूलों में संसाधन कक्षों की भी व्यवस्था की गई है, जहां विशेष रूप से प्रशिक्षित संसाधन शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। संसाधन कक्षों में आने वाले बच्चों को किराया, निःशुल्क पुस्तकें, यूनिफॉर्म, भोजन और शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।