Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बस्सी विधानसभा क्षेत्र में गारण्टी अवधि की सभी 111 सड़कों की मरम्मत संवेदकों द्वारा करवाई गई है: सार्वजनिक निर्माण मंत्री

10
Tour And Travels

जयपुर
सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र बस्सी में गारण्टी अवधि की 111 सड़कों की मरम्मत संवेदकों द्वारा करवाई जा चुकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सड़कों की मरम्मत संबंधित कोई शिकायत आने पर पुनःपरीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बस्सी में 111 सड़कें गारण्टी अवधि में हैं। इनमें से 63 सड़कों की मरम्मत संवेदक द्वारा बिना नोटिस दिये ही कर दी गई है। शेष 126.92 किलोमीटर की 48 सड़कों की मरम्मत के लिए संवेदकों को नोटिस जारी करने के बाद उनके द्वारा सड़कों को ठीक करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि संवेदकों द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य करवा करवा दिये जाने के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सड़कों के ऑनलाइन निरीक्षण एवं शिकायत प्रबंधन के लिए 'सेवा' एप शुरू किया गया है। एप के माध्यम से अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दोष दायित्व अवधि (डीएलपी) की सड़कों की फोटो डाली जाती है और समयबद्ध रिपेयरिंग सुनिश्चित की जाती है।

इससे पहले विधायक श्री लक्ष्मण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र बस्सी में गारण्टी अवधि की सड़कों एवं वर्तमान स्थिति का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने जानकारी दी कि संवेदकों की गारण्टी अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करवाने हेतु समय-समय पर कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने इनका विवरण भी सदन के पटल पर रखा। दिया कुमारी ने कहा कि गारण्टी अवधि में सड़क मरम्मत कार्य संवेदक द्वारा स्वयं के खर्चे पर पूर्ण करवाये जाते हैं।