Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

लालू यादव ने किया बड़ा ऐलान, तेजस्वी को हर हाल में बनाना है मुख्यमंत्री

17
Tour And Travels

नालंदा

कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है। अब समय आ गया है, कि हम सब को एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है। इस दौरान उन्होने तेजस्वी के उन वादों को भी दोहराया जो वो अपनी कार्यकर्ता यात्रा के दौरान करते आए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार हर हाल में तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है। लालू ने कहा किसी के सामने उन्होने सिर नहीं झुकाया, न ही झुकाएंगे। देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर साथ खड़ा होना पड़ेगा। बिहार में सरकार बनने प झारखंड की तर्ज पर माई-बहन सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। रोजगार भी मिलेगा, नौकरी भी हम लोग देंगे। हम जो बोलते हैं वह करते हैं। इस दौरान इस्लामपुर विधायक राकेश रोशन के काम की भी तारीफ की।

एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार में कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हैं, तो वहीं अब लालू यादव भी उनकी समर्थन में लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। आपको बता दें इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रोशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, भारत सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी पहुंचे थे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी मैदान में पहुंचे थे।