Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब के बठिंडा में आम आदमी पार्टी के सिर ताज सजा, पदमजीत मेहता चुने गए मेयर

29
Tour And Travels

पंजाब
पंजाब के बठिंडा से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई रही है कि बठिंडा में आम आदमी पार्टी के सिर ताज सजा है। पदमजीत मेहता को बठिंडा का मेयर चुना गया है जो पी.सी.ए. अमरजीत मेहता के बेटे हैं। बता दें कि पंजाब में यह सबसे नौजवान मेयर बने हैं। इस दौरान पदमजीत मेहता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

बता दें कि बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर थे। मेयर के चुनाव के लिए 26 का आंकड़ा पार करना था लेकिन पदमजीत को 35 वोटें पड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ व पटियाला में भी आप ने बाजी मारी है।