Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भिंड के मुख्य डाकघर में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया, डेढ़ करोड़ रुपये की बैंक में फर्जी एंट्री

17
Tour And Travels

भिंड
भिंड के मुख्य डाकघर में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया है। खजांची सोनू मीणा ने पोस्ट आफिस में जमा होने वाली धनराशि को बैंक खाते में जमा न कराते हुए गबन कर लिया। कंप्यूटर में इन रुपयों को बैंक खाते में जमा कराने की फर्जी तरीके से एंट्री कर दी।

घपले के बाद से ही फरार है सोनू मीणा
हेराफेरी करने के बाद से सोनू मीणा फरार है। जांच के लिए भोपाल से पोस्टल डायरेक्टर ने मुरैना डिवीजन ऑफिस और भोपाल सर्किल आफिस से दो टीमें भेजी हैं। पोस्टल डायरेक्टर पवन डालमिया ने बताया कि फिलहाल इस मामले में चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। सभी डाकघरों में एकत्रित धनराशि मुख्यालय पर प्रधान डाकघर के खजाने में जमा करने भेजी जाती है।

पोस्ट आफिस घोटाले में एक से ज्यादा कर्मचारी हैं लिप्त
यह राशि मुख्य डाकघर के खजांची सोनू मीणा की जिम्मेदारी में रहते हुए बैंक खाते में जमा कराई जाती थी लेकिन सोनू मीणा ने इसमें गबन कर दिया। वह छुट्टी लेकर फरार भी हो गया।
बताया जाता है कि डाकघर के नियमों के अनुसार 20 लाख से अधिक नकदी जमा कराने के लिए विशेष टीम बनाई जाती है। इसमें कम से कम दो कर्मचारी शामिल होते हैं।
सोनू मीणा के साथ राशि जमा कराने के लिए कैश ओवरसियर पुरुषोत्तम शर्मा को जाना चाहिए था लेकिन वह नहीं गए।