Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इमीग्रेशन सैंटर के संचालक को सी.ओ.एस. सर्टिफिकेट दिलवाने की आड़ में 1 करोड़ से अधिक की ठगी, दंपति नामजद

16
Tour And Travels

बठिंडा
एक इमीग्रेशन सैंटर के संचालक को सी.ओ.एस. सर्टिफिकेट दिलवाने की आड़ में उसके साथ 1 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले एक दंपति के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने केस दर्ज किया है। नवप्रीत सिंह निवासी अजीत रोड ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह अजीत रोड पर वीजा प्वाइंट नाम से इमीग्रेशन केंद्र चलाता है। उसने बताया कि उसने सी.ओ.एस. सर्टीफिकेट हासिल करने के लिए आरोपी बरिंद्र सिंह व उसकी पत्नी गुनीत कौर निवासी लुधियाना के साथ बातचीत की।

आरोपियों ने उससे सर्टीफिकेट बनवाकर देने के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये ले लिए लेकिन बाद में जाली सी.ओ.एस. लैटर जारी करवा दिया। इसके बारे में उसे बाद में पता चलने पर उसने उक्त आरोपियों से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा करके उक्त दंपति ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।