Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिना इंस्टॉलेशन फीस दिए घर में लगाएं Jio AirFiber

31
Tour And Travels

नई दिल्ली

जियो की तरफ से बहुत सारे बदलाव किए जाते हैं। साथ ही यूजर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए ऑफर्स लेकर आती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लान्स बताने जा रहे हैं। आज हम आपको जियो फाइबर के बारे में बात करेंगे। दरअसल कंपनी की तरफ से प्रमोशनल ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इसे फॉलो करेंगे तो आसानी से घर पर जियो फाइबर लगवा सकते हैं। अभी जियो एयरफाइबर कस्टमर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा। जियो एयरफाइबर सर्विस लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। आप भी नया एयरफाइबर कनेक्शन लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्री इंस्टॉलेशन के बारे में बताते हैं-

जियो की तरफ से मिल रही फ्री इंस्टॉलेशन
रिलायंस जियो एयरफाइबर इंस्टॉलेशन सालाना प्लान खरीदने वाले यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है। सेमी-एनअल प्लान सर्च करने वाले यूजर्स को 500 रुपए चार्ज देना होगा जबकि सेमी-एनुअल प्लान के अलावा 3 महीने या महीने का प्लान खरीदने वालों को 1 हजार रुपए इंस्टॉलेशन फीस देनी होगी। न्यू इयर ऑफर के साथ, रिलायंस जियो ने कुछ प्लान्स को एयर फाइबर सेक्शन के तहत लॉन्च किया है। इसके लिए यूजर्स को कुछ इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। जियो के न्यू इयर ऑफर 31 दिसंबर, 2024 तक ही उपलब्ध था। ऐसा लगता है कि कंपनी ने इन प्लान्स को आगे बढ़ा दिया है।

Jio दे रहा फ्री सेट-टॉप-बॉक्स
जियो यूजर्स को इससे कोई परेशानी नहीं होने वाली है। क्योंकि उन्हें बिल्कुल फ्री में ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जियो एयरफाइबर के कुछ प्लान्स एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स के साथ आते हैं। यूजर्स को कंपनी की तरफ से फ्री में सेट-टॉप बॉक्स की सुविधा भी दी जा रही है। जियो एयरफाइबर प्लान्स की बात करें तो आपके लिए लाइव टीवी बेनिफिट्स हासिल करना आसान होने वाला है। यही वजह है कि कस्टमर्स की ये पहली पसंद बन गया है।