Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उपभोक्‍ताओं से अपील : बिजली बिल का भुगतान करें

21
Tour And Travels

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाले ऐसे बिजली उपभोक्‍ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है। कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची कंपनी के पोर्टल पर सार्वजनिक की है, इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्‍ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखा जा सकता है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर होम पेज पर Consumer Arrears List पर क्लिक करते ही वृत्त के आधार पर कुल बकायादारों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसी लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर  भी साझा कर दिया गया है। 

कम्पनी द्वारा इस सूची को प्रति सोमवार अद्यतन किया जा रहा है। जो उपभोक्ता अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा कर देते है उन उपभोक्ताओं के नाम पोर्टल पर जारी सूची से तथा सोशल मीडिया से हटा दिए जाते हैं। इसलिए बकाया राशि समय पर जमा करें, ताकि बकायादारों की सूची से नाम हटाया जा सके।

 

 

 

भोपाल शहर सर्किल के अंतर्गत सर्वाधिक राशि के 10 बकायादारों की सूची

 

(02/02/2025 तक अपडेटेड)

क्र.

वितरण केन्द्र

उपभोक्ता का नाम

श्रेणी

बकाया राशि

1.

मंडीदीप

क्रेस्‍ट केपेसिटर

निम्नदाब औद्योगिक

477310/-

2.

कजलीखेडा

राय होम्‍स यूनिवर्सल

गैर-घरेलू

474389/-

3.

गोपालपुर

श्रीमती अयोध्‍याबाई

गैर-घरेलू 

440148/-

4.

करोंद

श्री हुकुमचंद शर्मा

घरेलू 

401559/-

5.

कटारा हिल्‍स

श्रीमती प्रवीना

घरेलू

400681/-

6.

छोला

श्री रिजवान

गैर-घरेलू

388098/-

7.

बुदनी

श्री देवेन्‍द्र शर्मा  

गैर-घरेलू

384148/-

8.

मंडीदीप

श्रीनाथ सीमेंट

निम्नदाब औद्योगिक

382659/-

9.

गोपालपुर

श्री नारायण

एग्रीकल्‍चर

362566/-

10.

छोला

श्री मो. जाकिर

गैर-घरेलू

356769/-