Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मातृ शिशु अस्पताल पहुंचकर एनएचएम डिप्टी डायरेक्टर ने किया निरीक्षण, सुविधाओं के विस्तार को लेकर किया मंथन

16
Tour And Travels

चरखी दादरी
एनएचएम डिप्टी डायरेक्टर डा. विरेंद्र सिंह। जहां उन्होंने स्थानीय मातृ शिशु अस्पताल का बारिकी से निरीक्षण किया और अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंथन किया। जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल से निक्कू वार्ड व लेबर वार्ड को मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए और इसके लिए जगह भी चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे जच्चा-बच्चा सुविधाएं एक ही जगह मिल पाएंगी और गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग अस्पतालों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बता दे कि डिप्टी डायरेक्टर डा. विरेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर को चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकारी सीएमओ डा. राजवेंद्र सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से सीएमओ कार्यालय में मिलकर विचार-विमर्श किया। उसके बाद वे चरखी दादरी के झाड़ सिंह चौक स्थित मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न वार्डों, लैब, पट्‌टी कक्ष, स्टाफ रुम आदि का करीब डेढ घंटे बारिकी से निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। निक्कू वार्ड, लेबर रूम आदि को शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए जगह भी चिन्हित की गई है कि कहा पर गर्भवती महिलाओं को लेटाया जाएगा, कहा पर डिलीवरी करवाई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान डा. विरेंद्र सिंह पट्‌टी कक्ष भी पहुंचे जहां एक ही बॉक्स के अंदर गॉज, पट्‌टी,कैंची व बिटाडीन मिलने पर वे संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने इसको लेकर उसी समय स्टाफ नर्स और एमओ को मौके पर बुलाया और इसे सही नहीं बताते हुए ध्यान रखने की सलाह दी।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी डायरेक्टर ने दादरी में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की बात कबूली। उन्होंने डॉक्टरों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि दादरी दूर दराज का क्षेत्र माना जाता है और यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी रही है। उसी को दुरूस्त करने के लिए वे पहुंचे है और जल्द अल्ट्रासाऊड शुरू करने को लेकर सीएमओ से बात की है। यहां रेडिलॉजिस्ट से भी बात की है जिन्होंने कहा कि तो उन्होंने कहा कि मशीन उपलब्ध करवाई जाए।