Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शेफाली शाह की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 3’ में हुई हुमा कुरैशी की एंट्री

24
Tour And Travels

मुंबई

एक्ट्रेस शेफाली शाह की पॉपुलर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच एक खबर सामने आई है कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड हासिल कर चुके इस वेब शो में हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं। वो इस शो में निगेटिव रोल में नजर आएंगी। यानी अब डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का सामना हुमा से होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, Delhi Crime 3 अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है। पोर्टल ने खुलासा किया कि हुमा कुरैशी शो इस वेब शो में हुमा कुरैशी को शामिल किया गया है, जो शेफाली शाह के सामने खड़ी नजर आ सकती हैं। उनका मुकाबला शेफाली शाह के किरदार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी से होगा।

निगेटिव रोल में नजर आएंगी हुमा!
इस रिपोर्ट में हुमा कुरैशी का बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने सीरीज में निगेटिव रोल में कास्ट होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'जब प्रोड्यूसर्स ने मुझे इस इंटरनेशनल लेवल पर फेमस शो के तीसरे सीजन के लिए निगेटिव रोल के लिए संपर्क किया तो मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रही थी।'

तनुज चोपड़ा ने दिया तीसरे सीजन का डायरेक्शन
इस शो में शेफाली शाह, हुमा कुरैशी के अलावा रसिका दुग्गल नीति सिंह के रोल में अपना किरदार फिर दोहराएंगी। राजेश तैलंग इंस्पेक्टर भूपेंद्र के रूप में वापसी करेंगे। तीसरे सीजन का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। यह सीरीज दिल्ली में जघन्य अपराधों की पुलिस जांच को दिखाती है। पहला सीजन 2012 के दिल्ली गैंग रेप पर आधारित था और दूसरे सीजन में कच्छा बनियान गिरोह के अपराधों को दिखाया गया था।

'दिल्ली क्राइम 3' रिलीज डेट?
इस शो को इसी साल नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन 1 फरवरी को शेफाली शाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'लाइट्स, कैमरा, टुडम- आप आने वाली चीजों के लिए तैयार नहीं हैं। 3 फरवरी को #NextonNetflixIndia पर जानें क्या है। #DelhiCrimeS3OnNetflix पर एक नजर डालें।'

हुमा कुरैशी की अपकमिंग मूवी
बता दें कि हुमा कुरैशी ने OTT पर 'महारानी' और 'मिथ्या' जैसे शोज में दमदार एक्टिंग की है। फिल्मों की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ 'जॉली एलएलबी 3' में देखा जाएगा।