Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-दौसा में पत्नी के तबादले के बाद एसपी पति ने संभाली कमान

19
Tour And Travels

दौसा।

राजस्थान सरकार द्वारा बीती रात जारी आईपीएस तबादला सूची में 24 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें आईपीएस दंपति रंजीता शर्मा और सागर राणा का नाम चर्चा में आ गया। दौसा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद से रंजीता शर्मा का तबादला कर दिया गया है और अब उनकी जगह उनके पति सागर राणा को जिले की कमान सौंपी गई है।

पहली बार हुआ ऐसा तबादला?
रंजीता शर्मा और सागर राणा दोनों ही 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रंजीता शर्मा को पहले कोटपूतली में एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि उनके पति सागर राणा सांचौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। अब दौसा एसपी के पद से रंजीता शर्मा का तबादला होने के बाद उनके स्थान पर उनके पति की नियुक्ति की गई है। यह पहला मामला माना जा रहा है, जब किसी जिले में आईपीएस पति-पत्नी की अदला-बदली हुई हो।

तबादला सूची में अन्य बदलाव
दौसा जिले में एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लोकेश सोनवाल का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब जयपुर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का एसपी बनाया गया है। लोकेश सोनवाल हाल ही में आरपीएस से पदोन्नत होकर 2024 बैच के आईपीएस बने हैं। इस तबादला सूची के जारी होने के बाद आईपीएस दंपति की चर्चा राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तेज हो गई है।